शराब के नशे में धुत सिपाही नेट ऑटो में छोड़ी राइफल खाकी का एक और नया कारनामा

Spread the love

अनिल शर्मा
मुरादाबाद।

खाकी के अजब कारनामे हैं। बुधवार को फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया। हुआ यूं कि गाजियाबाद विधानसभा चुनाव की व्यवस्थाओं के लिए मुरादाबाद आए सिपाही ने इतनी शराब पी कि उसे न अपना होश रहा न अपनी रायफल का। हद तो यह हुई कि वह अपी रायफल आटो में छोड़ गया। भला हो आटो चालक का जिसने सिविल लाइंस थाने आकर रायफल पुलिस को सौंप दी।

गाजियाबाद से चुनाव ड्यूटी पर आया था सिपाही

बताते हैं कि गाजियाबाद से मुरादाबाद आए सिपाही ने अपनी आमद भी दर्ज नहीं कराई थी। शराब पीने के लिए वह आटो में बैठकर शराब की खोज में जुट गया। सिपाही को शराब मिली तो उसने इतनी गटक ली कि नशे बेहद हो गयाा और डयूटी के लिए साथ लाया रायफल आटो में पीछे रखी छोड़कर आटो से उतर गया। आटो ड्राइवर ने आटो की सफाई के दौरान सीट के पीछे रायफल रखी देखी तो हैरान रह गया। रायफल का क्या करे? कैसे पुलिस को वापस करे इसी उधेड़बुन में लगे चालक ने पीएसी के जवान को पूरी कहानी बताई। पीएसी जवान की सलाह वह जवान के थाना सिविल लाइन पहुचा और रायफल जमा करा दी। डुयूटी के लिए आए सिपाही ने रायफल गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। आॅटो चालक की इमानदारी की लोग तारीफ कर रहे हैं। पुलिस महकमे के लोगों का कहना है कि रायफल किसी गलत हाथ में पड़ जाती तो कोई भी इसका गलत इस्तेमाल कर सकता था। सिविल लाइन प्रभारी ने थाना कोतवाली पुलिस को रायफल मिलने की सूचना दे दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello