गुमशुदा नाबालिग दिपांशु को ठाकुरद्वारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरामद कर परिजनों को सौंपा

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव लोगी कला निवासी दीपांशु पुत्र अमर सिंह ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्र की दिनांक 6 जनवरी को घर से बिना बताए चले जाने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को तहरीर देकर कहा था की उसने व उसके रिश्तेदारों ने मोबाइल फोन व अन्य संसाधनों से तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली । पुलिस ने तत्काल धारा 363 आई0पी0सी0 में अभियोग पंजीकृत कर सूचना उच्चाधिकारीगणों को प्रेषित की
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी के निर्देश पर नाबालिग गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया I मुखबिर की सूचना पर 48 घंटे के भीतर नाबालिग गुमशुदा को रामपाल द्वार के निकट से बरामद कर लिया । पुलिस ने परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया
ठाकुरद्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही तथा अपनी पुत्र को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा ठाकुरद्वारा पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया ।
पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय कुमार कास्टेबल अमजद चौधरी कास्टेबल सुमित राठी आदि स्टाफ मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello