काशीपुर। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर सात लाख रूपये हड़प लेने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अदालत के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। नगर के मौहल्ला काजीबाग निवासी दर्शन लाल पुत्र हंसराज ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट काशीपुर की अदालत में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि छोटे पुत्र शुभम मेहरा को विदेश में नौकरी दिलवाने के संबंध में उसकी मुलाकात पिछले वर्ष अगस्त माह में रतुपुरा, ठाकुरद्वारा ;मुरादाबादद्ध निवासी इकबाल अहमद पुत्र सगीर अहमद से हुई। जिसने विदेश में नौकरी लगने के लिए सात लाख रूपये का खर्च बताया। इस पर चार लाख रूपये उसके द्वारा इकबाल को दिये गये। उसके बाद उसने रोजडेल कालौनी अलीगंज रोड काशीपुर निवासी विकास कुमार पुत्र जितेन्द्र राजपूत से उसे मिलवाया और तीन लाख रूपये उसे देने को कहा। आरोप है कि रकम चुकता करने पर उक्त दोनों ने उसे नकली वीजा और टिकट दे दिये। इसके चलते उसका पुत्र शुभम विदेश नहीं जा सका। पीड़ित का कहना है कि सम्पर्क करने पर उक्त दोनों टालमटोल करते रहे। इसकी सारी आॅडियो रिकार्डिंग हैं जिसकी ट्रांसक्रिफ्ट दाखिल की जा रही है। यह सारी बात मेरी प्रियदर्शनी से हुई है। अदालत ने पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया। आदेश पर पुलिस ने इकबाल अहमद, विकास कुमार व प्रियदर्शनी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।