ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को कृषि से संबंधित तीनों बिलो को वापस लेने की घोषणा की । जिससे लंबे समय से देशभर भर में चले आ रहे किसान आंदोलन पर विराम लग गया । घोषणा होते ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई । उनका कहना है कि अन्नदाता ओं की मांग के चलते केंद्र सरकार को झुकना पड़ा । भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह मिठाई वितरित कर खुशी मनाई । भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव धनेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ठाकुरद्वारा स्योहारा मार्ग पर स्थित कुआं खेड़ा के निकट भारी संख्या में किसान एकत्र हुए उन्होंने हर्ष जताते हुए मिठाई वितरित की । इस दौरान गौरव शर्मा , जाकिर , यामीन अहमद , वेद प्रकाश , सरदार गुर्जर सिंह, अनूप सिंह, युवराज सिंह आदि किसान मौजूद रहे l