Aaj Ki Kiran

22 नवंबर को लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर किसानों की बैठकः अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के शिविर कार्यालय पर कामरेड वीर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 22 नवंबर को लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष कॉमरेडधर्मपाल सिंह ने कहा कि किसान विरोधी तीनों काले कानून किसान व किसानी दोनों को बर्बाद करने वाले हैं तथा सरकार ने ₹5 प्रति वर्ष के हिसाब से गन्ने के मूल्य में वृद्धि की है जबकि कृषि में आने वाली लागत की महंगाई आसमान छू रही है किसान बर्बादी के गर्त में जा रहा है कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर मायूस किसानों को जागरूक करना है और अधिकारों के लिए संघर्ष तेज करना है तथा किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर किसानों के धान की खरीद समर्थन मूल्य पर नहीं की जा रही है बिचौलियों के द्वारा धान की खरीद की जा रही है धान क्रय केंद्रों पर किसानों के वाहन खड़े-खड़े 1 सप्ताह बीत जाता है लेकिन तोल प्रभारी किसानों को टालने की कोशिश करते रहते हैं कभी बारदाना खत्म होना कभी धान खराब बताना आदि बातें हैं जबकि चावल मिलों पर किसानों के पंजीकरण द्वारा धड़ल्ले से खरीद की जा रही है जिसमें बड़ा कमीशन कमाया जा रहा है क्योंकि धान क्रय केंद्रों पर अनियमितताओं को देखते हुए किसान राइस मिलों पर कम रेट पर बेचने के लिए मजबूर है तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 नवंबर को धान क्रय केंद्रों पर हो रहे किसानों के उत्पीड़न के विरोध में मंडी समिति ठाकुरद्वारा में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा तथा किसान विरोधी तीनों काले कानूनों की वापसी तक आंदोलन जारी रखने की अपील की गई कार्यक्रम में जिला सचिव कामरेड कैलाश सिंह सरदार जसवंत सिंह सोमपाल सिंह पूर्व प्रधान नरेश सिंह नत्थू सिंह रमेश सिंह जगदीश सिंह पांडे सुरेंद्र सिंह मंगल सिंह राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *