
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )। गोपाष्टमी पर क्षेत्र के लोगों ने गौशाला में पहुंचकर गायों की पूजा अर्चना कर उनकी सेवा की । एसडीएम कोर्ट रोड पर स्थित गौशाला में सर श्रद्धालुओं द्वारा एक यज्ञ का आयोजन भी किया गया जिसमें गौ सवको ने श्रद्धा भाव से भाग लिया । नगर के श्री राम गयात्री ज्ञान विद्या मंदिर के के नेतृत्व में पंडित आकाश मिश्रा ने विधि विधान से पूजा अर्चना करा कर गायत्री मंत्र की 108 आहुति दिला कर घर परिवार की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना कराई । इस मौके पर गायत्री ज्ञान मंदिर के प्रबंधक भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने गौ माता के धार्मिक और सामाजिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भारतीय संस्कृति को कायम रखने और गौ सेवा करने की अपील की । कार्यक्रम में तुषार अग्रवाल, सत्य प्रकाश गुप्ता, मुकेश वाल्मीकि ,सुनील पुठिया, आशीष अग्रवाल, मुदित अग्रवाल ,मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ एस पी पांडे आदि मौजूद रहे ।
