स्कैच एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयन्ती समारोह के उपलक्ष्य में स्कैच एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कैच प्रतियोगिता में एमए तृतीय सेमेस्टर ;चित्रकलाद्ध की छात्रा कु0 अक्षिता दीक्षित एवं कु0 पूजा कीकृकृतियों को राज्य स्तर में प्रतिभाग करने हेतु प्रेषित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में एमए प्रथम सेमेस्टर की साक्षी एवं शिवानी ने प्रथम स्थान, मोनी एवं अक्षिता ने द्वितीय स्थान, स्नेहा एवं इकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को राज्य स्थापना दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 रमा अरोरा, असि0 प्रोफेसर डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 रंजना, डॉ0 पुष्पा धामा, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 ज्योति गोयल, श्रीमती शीतल अरोरा, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ0 मंगला, कु0 सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।
