महापौर दीपक बाली ने किया पटाखा बाजार का उद्घाटन

काशीपुर। आज यहां उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के खेल मैदान में लगे पटाखा बाजार का महापौर दीपक बाली ने उद्घाटन किया। उन्होंने सभी दुकानदारों और नगर एवं क्षेत्र की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं दी। महापौर दीपक बाली ने बताया कि इस बार का पटाखा बाजार शानदार तरीके से लगाया गया है और प्रशासन द्वारा जो मानक तय किए गए हैं उन्हीं के अनुसार पटाखा बाजार लगा है। पूरे परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था की गई है और सुरक्षा की दृष्टि से यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी खड़ी कराई गई है। महापौर ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि सुरक्षा मानको के साथ कोई भी कोताही ना बरते और सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करें। इस प्रांगण में सफाई व्यवस्था बेहतर रहे इसका भी ध्यान रखें। महापौर ने बताया कि पूरे परिसर में पानी का छिड़काव कराया गया है और पानी का एक टैंक भी यही खड़ा कराया गया है। यहां की सफाई व्यवस्था नगर निगम द्वारा कराई जाएगी।
।