अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर कैफे में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने मारा छापा
काशीपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की प्रभारी निरीक्षक जीतो कांबोज ने आज अपनी टीम के साथ एसआरएस मॉल में स्थित एक कैफे में छापेमारी की, लेकिन कैफे मालिक छापेमारी की भनक लगने से पहले ही कैफे बन्द कर फरार हो गया।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी निरीक्षक जीतो कांबोज ने बताया कि उन्हें उक्त मॉल में स्थित एक कैफे में अनैतिक कार्य होने की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर आज उन्होंने यह छापामारी की कार्यवाही की, लेकिन छापे की भनक लगते ही कैफे मालिक कैफे बंद कर फरार हो गया। इस दौरान कैफे के शीशे पर लगा स्टीकर टीम द्वारा हटा दिया गया, जिससे कैफे के अंदर साफ-साफ देखा जा सके। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छापांे की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी तथा अनैतिक धंधों को किसी भी कीमत में नहीं होने दिया जाएगा।