काशीपुर। किराने की दुकान से सामान लेने गये एक युवक की गांव के ही युवक से कहासुनी होने के बाद उसने अपने पिता, चचेरे भाईयों व दोस्तों को साथ लेकर युवक के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गये। घायलों का ईलाज सरकारी अस्पताल व हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आठ लोगों को नामजद करते हुए मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम बाबरखेड़ा निवासी अली मोहम्मद पुत्र नाजिर हुसैन ने बताया कि उसका भाई मुस्तफा बीती 14 दिसंबर की सांय करीब 7.30 बजे गांव के किराने की दुकान से सामान लेने जा रहा था। रास्ते में उसके साथ गांव के ही फिरासत पुत्र सफायत से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जब वह घर वापस पहुंचा तो पीछे-पीछे फिरारत अपने पिता सफायत पुत्र किफायत व चाचा अयूब पुत्र किफायत, चचेरा भाई मुकीम पुत्र अयूब व दोस्त सोहिल पुत्र नूर हसन, हस्सान पुत्र इरफान, कैफ पुत्र मौहम्मद रिहान, मौहम्मद सैफ पुत्र रिहान को लेकर आये घर के बाहर गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की नियत से घर के अंदर ईंटें फेंकने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने मिलकर लोहे की कील लगी हुयी ढूले वाली फन्टी व लाठी-डण्डों से हमला कर दिया जिससे उसके ताऊ मौहम्मद रजा पुत्र रजा हुसैन व पिता नाजिर हुसैन पुत्र रजा हुसैन, तहेरा भाई उस्मान पुत्र मौ. रजा भाई गुलाम नवी पुत्र नाजिर हुसैन चोटिल हो गये। बीच बचाव में आये उसके तहेरे भाई रिजवान पुत्र मौ. रजा व निजाम पुत्र मौ. रजा को भी चोटें आई। उक्त लोग जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर चले गये। अली मोहम्मद ने बताया कि मारपीट की इस घटना में सभी घायलों का ईलाज सरकारी अस्पताल व हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 147, 323, 504, 506 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।