काशीपुर। आपातकालीन स्थिति के लिए की गई व्यवस्थाओं को परखने के लिए रेलवे द्वारा आज प्रातः एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी पलट जाने की मॉक ड्रिल की। बोगी पलट जाने की सूचना मिलते ही सभी अलर्ट हो गये और विभिन्न टीमांे ने मौके पर पहंुचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 11.55 बजे रेल विभाग के द्वारा एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें समर स्पेशल ट्रेन का एक डब्बा 11ः21 बजे लाइन नंबर 7 पर पलट गया है, की सूचना रेल विभाग कर्मी, राजकुमार ने कोतवाली में आरटी सेट पर तैनात् विशाल कुमार को दी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस व दमकल विभाग कर्मी मौके पर पहुंच गए। इसके अलावा एनडीआरएफ की एक टीम भी, घटनास्थल की तरफ रवाना हो गई। जहां पर रेल कर्मी, एनडीआरएफ कर्मी, पुलिस कर्मी, आरपीएफ कर्मी, जीआरपी कर्मी व स्वास्थ्य कर्मियों ने लगभग आधा दर्जन घायल यात्रियों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।