
काशीपुर। प्रबन्ध निदेशक पिटकुल पीसी ध्यानी द्वारा बिन्दाल उपकेन्द्र देहरादून में हरेला कार्यक्रम सम्पन्न करने के बाद कुमायूं क्षेत्र के भ्रमण के दौरान 400केवी उपकेन्द्र काशीपुर में भी हरेला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने अपने कुमायूं भ्रमण के दौरान अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें हितेंद्र ह्यानकी मुख्य अभियंता के नेतृत्व में पूरी टीम द्वारा वारिश के कारण विद्युत उपकेन्द्रो व टावरों के बाढ़ से बचाने के लिए रेते के कट्टे,बोल्डर व लकड़ियों के बड़े बड़े डाट डालकर नदी के वहाव को बदल कर ग्रिड को बचाने तथा कुमायूं क्षेत्र को अन्धकार से बचाने के लिए प्रशंसा की गयी। बैठक में मुख्य अभियंता ह्याकी, अधीक्षण अभियंता-प्रज्ज्वल भास्कर, ललित मोहन बिष्ट, दिनेश प्रताप सिंह तथा अधिशासी अभियंता राकेश कुमार, देवेन्द्र आर्य, असीम वेग सहित सहायक अभियंता, अवर अभियंता, अशोक जुयाल महाप्रबंधक व अरुण सभरवाल कम्पनी एवं कनीकी स्टाफ शामिल थे।