
काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना प्रकल्प के तहत ग्राम करनपुर में संचालित सूर्या संस्कार केंद्र व सूर्या यूथ क्लब केंद्र पर योग दिवस के मद्देनजर योगाभ्यास करवाया गया। सूर्या फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा देश भर में सूर्या संस्कार केंद्र यूथ क्लब में 16-20 जून तक योगाभ्यास कार्यक्रम व 21 जून को विस्तृत पैमाने पर योग दिवस कार्यक्रम करवाया जाएगा। इसी क्रम में क्षेत्र के ग्राम बसई, हरियावाला, बाबरखेड़ा, लालपुर, करनपुर, टीला, गढ़ीनेगी, गिन्नीखेड़ा, बांसखेड़ा मे भी योगाभ्यास कार्यक्रम करवाए जाएंगे।