
काशीपुर। भारतीय वैश्य महासंघ उत्तराखंड के द्वारा युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन देहरादून में रेस कोर्स रोड पर अतिथि गृह में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समारोह में 455 युवक युवतियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया था। सभी युवक युवतियों के परिजन द्वारा एक-दूसरे से परिचय प्राप्त कराया गया। प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद, प्रदेश मंत्री आकाश गर्ग, जिलाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, विनोद गोयल, रमा गोयल, विवेक अग्रवाल, विकास गुप्ता, संजय सिंघल, देव प्रसाद गुप्ता, शिवानी गुप्ता, श्रीमती मिथिलेश गर्ग, श्रीमती वर्षा गोयल, श्रीमती नीलू गर्ग, सुधीर अग्रवाल, अजय गर्ग आदि बंधु उपस्थित थे।