Aaj Ki Kiran

राष्ट्रसेवा ही हम सबकी प्रथम जिम्मेदारी: संतोष मेहरोत्रा

Spread the love



काशीपुर। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखंड राज्य की झांकी मानस खंड का राज्य के समस्त जनपदों के मुख्य स्थानों में आम जनता के सम्मुख प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके चलते सर्वप्रथम मानस खंड झांकी उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र काशीपुर पहुंची जहां ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा ‘नारी एक शक्ति’ जी-20 के बैनर तले मानस खंड झांकी का भव्य स्वागत किया गया। जिससे यह भी साफ देखने को मिला कि युवा में भी उत्तराखंड के कल्चर को ऐसा अद्भुत सम्मान मिलते देख वह भी  गौरवान्वित हुए हैं। वही संस्था के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा द्वारा भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया गया है क्योंकि उत्तराखंड की धरोहर को इस वर्ष एक अलग ही पहचान उनके प्रयासों से मिली है। साथ ही कॉलेज सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा  ने सभी उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्र निर्माण में भागीदारी ही हम सभी देशवासियों की प्रथम जिम्मेदारी है और हम सबको बड़चढ़ कर राष्ट्र के निर्माण कार्य में लगे रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *