काशीपुर। सामाजिक संस्था रानी लक्ष्मीबाई समाज कल्याण समिति उत्तराखंड की अध्यक्ष अजीता शर्मा को सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग करने पर सम्मानित किया गया। हल्द्वानी स्थित एक रिसोर्ट में सिटी ब्लड सेंटर हल्द्वानी के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सिटी ब्लड सेंटर हल्द्वानी व उत्तराखंड के वर्ल्ड हेल्पलाइन के आइकॉन उत्तराखंड के वरिष्ठ समाजसेवी हरविंदर सिंह चुघ के द्वारा पूर्व पीसीसी मेंबर एवं रानी लक्ष्मीबाई समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष अजीता शर्मा को सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान अजीता शर्मा ने समस्त पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मोनिका शर्मा, सीमा, दीपक, सुमित सहित तमाम पदाधिकारी एवं समाजसेवी लोग मौजूद रहे।