काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी के 18 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्कूल प्रांगण मे एक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसको पं. मोहन भट्ट ने सम्पन कराया।
विद्यालय अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने बताया कि आज से 18 वर्ष पूर्व उत्तराखण्ड के गर्वनर सुदर्शन अग्रवाल एवं विधान सभा अध्यक्ष ने संयुक्त रुप से इस विद्यालय का उद्घाटन किया था। तब से लेकर अब तक विद्यालय निरन्तर प्रगति ओर अग्रसर है। उन्हांेने कहा कि अभिभावकों ने विद्यालय पर जो अपना विश्वास दिखाया है वह सहरानीय है। यज्ञ में स्कूल के सचिव अनुराग कुमार सिंह एवं श्रीमती दीपाली सिंह के साथ ही समस्त स्टाफ ने हवन में आहूति देकर स्कूल की सुख-स्मृ(ि के लिए प्रार्थना की गयी तथा प्रतिज्ञा ली कि हम स्कूल के बच्चांे का भविष्य एवं स्कूल की उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहंेगे। विद्यालय के वार्षिक परीक्षाफल मंे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह व स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय, एप्लीकेशन, ऑलराउण्डर श्रेणी के अर्न्तगत छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कुल 28 छात्रांे मंे से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्रांे को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 30 विद्यार्थियांे को ऑलराउण्डर श्रेणी के अर्न्तगत सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक द्वारा इस वर्ष से चौधरी समरपाल सिंह एकेडेमिक स्कॉलरशिप व श्रीमती विजया सिद्वू खेल स्कालरषिप देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक रवि कुमार सिंह, शशंाक कुमार सिंह, मनु अग्रवाल, निशा शर्मा तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। ।