काशीपुर। विगत देर सायं हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला व एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये राजकीय चिकित्सालय लगाया गया।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार देर सायं ठाकुरद्वारा के शिवनगर में रहने वाला सुनील कुमार पुत्र जय सिंह अपने मित्र अशोक पुत्र राम स्वरूप के साथ बाइक से रामनगर वापस लौट रहा था कि काशीपुर में महाराणा प्रताप चैक के निकट आरओबी के ऊपर सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सुनील छिटक कर सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिये राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनकी हालत गम्भीर देखते हुए तीनो को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उधर दूसरी घटना करीब नौ बजे की बताई जा रही है, जिसमें यहां मोहल्ला रजवाड़ा में काली मंदिर के पास डेयरी चलाने वाले विनोद शर्मा अपनी पत्नी विनीता शर्मा के साथ बाइक से ठाकुरद्वारा से आगे ख्वाजपुर गाँव मे विवाह समारोह में शिरकत करने गए थे। लौटते समय जब वह सूर्या फेक्ट्री के निकट पहुँचे तो एक ट्रक की चपेट में आ गए। दुर्घटना में विनीता शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनोद शर्मा घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मृतको के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये।