
काशीपुर। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने दिव्यांग स्कूल बीआरसी काशीपुर में अपने पुत्र दिव्यांश के जन्मदिन के उपलक्ष में दिव्यांग बच्चों को स्कूल बैग, चाॅकलेट, अल्पाहार वितरित किए। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह दिव्यांग बच्चों के साथ साधारण बच्चों जैसा व्यवहार करें, जिससे उनमें किसी प्रकार की हीनभावना न हो। इस अवसर पर अनमोल फाउंडेशन की अध्यक्षता श्रीमती मीनाक्षी चैहान ने दिव्यांग बच्चों के उत्साहबर्धन हेतु कोतवाल श्री रतूड़ी का धन्यवाद किया। फाउंडेशन के सलाहकार पीसी जोशी, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अधिकारी सतीश चौहान, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, प्रमोद चौहान बंटी, शिक्षक आकांक्षा चौहान, पारुल चौहान एवं दिव्यांग बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।