काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन के द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गांव हरियावाला में वाॅलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि सूर्या रोशनी के आशुतोष मिश्रा, गुरताज भुल्लर ब्लाक प्रमुख जसपुर, मेजर स्वतंत्र मिश्रा, उमेश कुमार ग्राम प्रधान हरियावाला, राजू अनेजा ने किया।
इस दौरान आशुतोष मिश्रा ने बताया कि खेलों से व्यायाम के साथ-साथ मनोरंजन भी होता है यही कारण है कि विद्यार्थियों की रुचि व्यायाम की अपेक्षा खेलकूद में अधिक होती है। सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना द्वारा काशीपुर के आसपास के गांवों में हो रही खेलकूद प्रतियोगिता आज समाज में अपनी अलग छाप छोड़ रही है। मेजर स्वतंत्र मिश्रा ने बताया कि जब प्रत्येक युवा अपनी लाख व्यस्तता होने के बावजूद खेल के लिए समय निकालें आज के अधिकतर बच्चे कंप्यूटर पर अकेले वीडियो गेम खेलते रहते हैं, ऐसे खेलों से मानसिक अभ्यास तो हो हो जाता है किंतु शारीरिक विकास नहीं हो पाता इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेल खेलना भी जरूरी है। संचालन करते हुए क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार ने बताया कि वाॅलीबाल प्रतियोगिता में 8 गांव की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला लालपुर और मिस्ररवाला के बीच हुआ जिसमें मिस्रवाला की टीम ने बाजी मारी। कार्यक्रम में सूर्या फाउंडेशन से हिमांशु, भरत शाह, जेएफसी सुनील, रवि, सौरव, विकास, लखविंदर, कृेष्णा, छत्रपाल,