काशीपुर। एक व्यक्ति नेे महिला पर धोखाधड़ी करके क्रेडिट कार्ड से हजारों रूपये की खरीदारी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में लग गई है।
जानकारी के अनुसार महेशपुरा निवासी जयप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरा खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है। उसके पास एक महिला का फोन आया कि आप बैंक आओ। बैंक पहुंचने पर वहां मौजूद महिला ने अपनी बातों के जाल में फंसाकर मेरा क्रेडिट कार्ड बनवा दिया। उक्त कार्ड को लेकर जब मैं बैंक गया तो उक्त महिला ने कहा कि कार्ड अपने पास रख लो जब कंपनी से फोन आएगा तो कार्ड की जानकारी कंपनी को दे देना। 17 दिसंबर को मेरे मोबाइल नंबर पर मीनाक्षी अरोरा एक महिला का फोन आया जिसने क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी, ओटीपी पूछा और मुझसे कहा कि यह बैंक संबंधित जानकारी है जो आपको बतानी होगी जो मेरे द्वारा उसे बता दी गई इसके बाद उसी दिन मेरे क्रेडिट कार्ड से 30,463 रूपये की शॉपिंग हो गई। क्रेडिट कार्ड संबंधित जानकारी लेने जब मैं बैंक गया तो पता चला कि उक्त क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग हुई है। बैंक वालों को उसने बताया कि यह शॉपिंग मैंने नहीं नहीं की। पीड़ित जयप्रकाश ने पुलिस को तहरीर सोपकर उक्त महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।