काशीपुर। सफर ए सहादत मनाते हुए छोटे साहिबजादे बाबा फतेह सिंह जी एवं बाबा जोरावर सिंह जी एवं माता गुजरी जी के शहीदी गुरपूर्व को मनाते हुए गुरुद्वारा जसपुर खुर्द ठेरा फार्म काशीपुर से नगर कीर्तन निकाला गया। बीबी मनजीत कौर, हेड ग्रंथि जसविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, जगप्रीत सिंह एवं परमजीत सिंह की अगुवाई में इलाके के बच्चों द्वारा हाथ से तैयार पोस्टर लेकर नगर कीर्तन निकाला गया। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहब से होते हुए कुमाऊं स्वीट्स, चीमा चौराहा, मेन चौराहा से होते हुए पोस्टऑफिस गली, माता मंदिर रोड होते हुए वापस गुरुद्वारे जसपुर खुर्द ठेरा फार्म में वापस पहुंचा। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में इलाकावासी शामिल हुए।