-लोगों ने नगर निगम से की कुत्तों से निजात दिलाने की मांग
काशीपुर। नगर के विभिन्न मोहल्लों में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। कई मोहल्लों में आवारा कुत्ते छोटे बच्चों को काट कर घायल कर चुके हैं। लोग नगर निगम से मांग कर रहे हैं कि उन्हें इन कुत्तों से राहत दिलाने के लिए जल्द ही कोई कदम उठाये।
विभिन्न मौहल्लों व कालोनियों में आवारा कुत्तों की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उनका कहना है कि बाहर से कोई भी व्यक्ति आता है तो आवारा कुत्तों के झुंड उसके पीछे पड़ रहा है। जिससे यहाँ दहशत का माहौल बना हुआ है। मौहल्ले के लोग भी अपने वहाँ कुत्तों की बढ़ती संख्या से परेशान हैं। खासकर छोटे बच्चों जो कि स्कूल आते जाते हैं उनके लिये बड़ा खतरा बने हुए हैं। कई अभिभावक अपने बच्चों को कुत्तों के भय से स्कूल भेजने में भी चिंतित रहते हैं। बच्चों को साथ लाते वक्त हाथ में डंडा होने के बाद भी चेहरों पर भय की लकीरें स्पष्ट दिखाई पड़ती हैं। कुत्तों ने इस दौरान कई लोगों व बच्चों को काट भी लिया है। बुजुर्गों पर ये कुत्ते अचानक हमला कर रहे हैं। बाइक व स्कूटी सवार भी इन कुत्तों की वजह से दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। महिलाओं का कहना है कि आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ जाने से उन्हें हर समय घर के दरवाजे बंद रखने पड़ रहे हैं। इन दिनों आवारा कुत्तों की अचानक भीड़ टूट पड़ने से बच्चों का भी घर के बाहर खेलना बंद हो गया है। नागरिकों ने नगर निगम से इस समस्या को लेकर जल्द ही कोई पहल करने की मांग की है।