काशीपुर। मुखर्जी नगर (माता मंदिर रोड) स्थित श्री शीतला माता मंदिर में मां भगवती के 23वें महाविशाल भगवती जागरण का आयोजन रविवार रात किया गया, जिसमें प्रस्तुत सुमधुर भजनों को सुनकर श्रृद्धालुजन झूमते रहे। साथ ही मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति को भी मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे। इस बीच महामायी के जयकारे गूंजते रहे। मंदिर के प्रबंधक/पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा ने बताया कि रविवार रात करीब दस बजे ज्योति प्रज्ज्वलन के उपरांत विधिवत प्रारम्भ हुए जागरण में श्री दुर्गा जागरण मंडली के भजन गायकों अनिल कपूर, सोनू अदलक्खा, मनीष खरबंदा, मनोज पोपली बंटा समेत अन्य स्थानीय एवं बाहरी भजन गायकों ने मां भगवती के भजनों की सन्दर प्रस्तुति दी। इस दौरान मनोहारी झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। सोमवार प्रातः आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया। महाविशाल जागरण में श्रीमती शशि मिश्रा, मुनेश मिश्रा, अरविन्द शर्मा, ऋचा शर्मा, चांदनी मिश्रा, मीनाक्षी शर्मा, रजत वाजपेयी, स्वाति वाजपेयी, शगुन, पारस, विनय मिश्रा, तीरथ सिंह, दीपक आकाश, विजय नरूला, प्रिंस मिश्रा, रेनू, सोनी, संजना आदि बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे।