
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) सीमा क्षेत्र पर स्थित प्राचीन गौरा देवी उर्फ हिडबां देवी के मंदिर पर प्रति वर्ष लगने वाले मेेले में चार जनपदो के श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी। हजारो श्रद्धालुओ ने मंदिर परिसर के पहंुचकर मां के दरबार में माथा टेक अपने घर परिवार की खुशीहाली की प्रार्थना की।
रविवार को विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मां गौरा देवी के मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। मां गौरा के मंदिर को हिडबां देवी के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। प्राचीन समय से यह देवी स्थान प्रचलित है। मेलें में उत्तराखंड, उद्यम ंिसंह नगर व उत्तर प्रदेश के रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोह आदि जिलो से प्रतिवर्ष 25 दिसम्बर को लगने वाले मेलेमें हजारो की तादाद में श्रद्धालु पहंुचकर मां के दरबार में शीश नवाते है। वैसे तो प्रतिदिन यहां श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करते रहते है। बतादें कि मंदिर का इतिहास द्वापर युग और महाभारत काल से जुड़ा हैं इस मंदिर पर शरद कालीन व चैत्र मास क नवरात्रो एवं 25 दिसम्बर को प्रतिवर्ष विशाल मेला लगता है। भक्तों का मानना है कि मंदिर में पूजा अर्चना कर मन्नते मांगने पर मां देवी उनकी मुराद को पूरी करती है। बताया जाता है कि हिडबां देवी भीम की धर्म पत्नी बन गई। उनके पुत्र घटोत्कच पैदा हुए थे। पाण्डव पुत्र भीम से अलग होने पर हिडबां यही समाई गयी थी। तप व प्रताप के कारण यहां यह स्थान लोगो के आस्था का केंद्र बना है। यह स्थान द्वापर युग में बना था। उस समय भी प्राचीन स्थान पर क्षेत्रवासी पूजा अर्चना करने के लिए आते थे। बतादें कि यहां पर चुनिया ईट का एक छोटा चबूतरा बना था। बाद में क्षेत्रीय श्रद्धालुओ ने कुछ बड़ा चबूतरा बनवा दिया । सन 1984 में ठाकुरद्वारा रतन सैन वैद्य व उनकी पत्नी सावित्री देवी ने इस स्थान पर मंदिर बनाकर देवी मां की प्रतिमा स्थापित की थी। तभी से लगातार इस स्थान पर मेला का आयोजन किया जा रहा है। 1988 में शिव मंदिर ,1995 में हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया। वहां के बुजुर्ग बताते है कि 1947 में भारत विभजन के समय में भी यह स्थान प्रचलित था। तो आज बड़े आकार में दिन प्रति दिन श्रद्धालुओ के सहयोग से बढ़ता जा रहा है। रविवार को क्षेत्र के श्रद्धालुओ ने भारी संख्या में पहंुचकर मां के दरबार में पान, सुपारी, ध्वजा नारियल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। प्रसाद चढ़ाने व मां के दर्शन के लिए सुबह चार बजे से श्रद्धालुओ की लंबी कतारें लग गयी थी। जो दर शाम तक लगी रही। पूरे दिन मां के दरबार में श्रद्वालुओ को प्रसाद चढ़ाने व मांथा टेंकने के लिए तांता लगा रहा। मां के जयकारो से माहौल भक्तिमय हो गया।
मां के दर्शन के लिए श्रद्वालुओ की लगी कतार
ठाकुरद्वारा के श्रद्धालुओ ने लगाए भण्डारे,
ठाकुरद्वारा। सीमा पर लगने वाले प्रति वर्ष मेले में ठाकुरद्वारा क्षेत्र के दर्जनो श्रद्धालु अपनी मन इच्छा व माता के दर्शन को आये श्रद्धालुआंे लिए मां भक्तों द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जाता है। मेले में पहंुचकर श्रद्धालुओ ने मां के दर्शन के बाद भण्डारो में लंगर छका।
रविवार को मां गौरा के मंदिर के स्थान पर लगने वाले प्रतिवर्ष मेले में ठाकुरद्वारा के भारी संख्या में श्रद्वालुओ ने मेले में पहंुचकर श्रद्वाभाव से भंडारे लगाए। जहां भारी संख्या में मां के दर्शन को पहंुचे श्रद्वालुओं ने मां के दरबार में माथा टेक कर प्रसाद चढ़ाने के बाद आयोजित भंडारो में लंगर छका।
मां गौरा के मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए उमड़ी भीड़, मेले में बच्चो ने जमकर उठाया लुफ्त
ठाकुरद्वारा । मां गौरा के स्थान पर लगे मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी।
25 दिसम्बर को लगने वाले मां गौरा के स्थान पर मेल में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार की देर रात से ही बर्फीली हवा के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। इसके बाद भी रविवार को माता के भक्तिो का मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए ताता लगा रहा। इसमें क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला, राघूवाला , संयासी वाला, मस्तलीपुर, रतुपूरा, मानावाला, मैसूवाला, तरफदलपत, रूपपुर टंडौला , कुआखेंड़ा, शरीफनगर, मुनीमपुर, सुरजननगर, रामपुर घोघर, गोपीवाला, निर्मलपुर, अस्लेमपुर, फौलादपुर, पीलकपुर गुमानी, मानपुर दत्तराम, कल्याणपुर रामपुर बलभद्र, गजेझा आलम, जटपुरा, करनपुर , अलियाबाद , ख्वाजपुर धंतला, बैजनाथपुर, बोबदवाला, कालाझांडा, पसियापुरा, सरकड़ा परमपुर माफी, सरकड़ा करीम आदि गांव सें भारी संख्या में श्रद्वालुओं की मां गौरा के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में आयी महिला श्रद्धालुओ ने अपनी जरूरत के लिए आर्टिफियल ज्वैलरी सहित सामग्राी की खरीदारी की तो वहीं बच्चो ने मेले में चांट पकौड़ी व खेल खिलौने , झूले का जमकर लुत्फ उठाया।
मां गौरा के मेले में उमड़ी भीड़ से लगा जाम
ठाकुरद्वारा। पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण मां गौरा के दर्शन को आए श्रद्वालुओं भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस प्रशासन द्वारा अवस्था के कारण पूरे दिन श्रद्धालुओ का जाम सामना करना पड़ा।
रविवार को मां गौरा के मंदिर परिसर में लगे मेले में क्षेत्र से भारी सख्या मंे श्रद्वालुओ मां के दर्शन के लिए पहंुचे। मेले में दोनो प्रदेशो की पुलिस भीड़ देखकर चकित रह गई। श्रद्वालुओं मां के दर्शन के लिए मोटर बाइक, कार , ट्रैक्टर ट्राली , बस , घोड़ा तांगा व पैदल मां के दर्शन के आये। भीड़ अधिक होने पर श्रद्वालुआंे ने जहां खाली जगह देखी वहीं अपने-अपने वाहनो का खड़ा कर दिया । पुलिस अव्यवस्था होने के कारण श्रद्वालुओं को पूरे दिन जाम का सामना करना पड़ा। मां के दर्शन को श्रद्वालुओ को घंटो जाम का सामना करना है।