काशीपुर। खनन माफियाओं ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। हमले में एसडीएम बाल बाल बचे। इस मामले में एसडीएम के चालक दीपक कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
चालक दीपक के अनुसार 22 दिसंबर की रात साढ़े नौ बजे बजे जैतपुर कुण्डेश्वरी रोड़ पर स्कूल के पास खनन की चैंकिंग की जा रही थी तभी कुछ लोग एक गाड़ी से एसडीएम की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इसी बीच खनन के कुछ वाहन दिखाई दिये तो चैकिंग के लिए एसडीएम अभय प्रताप सिंह गाड़ी से उतरने लगे। ठीक उसी समय एक क्रेटा गाड़ी जो पहले से वहां थी केे चालक ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर में एसडीएम बाल बाल बच गए। टक्कर मारने के बाद क्रेटा गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भाग गया, लेकिन गाड़ी का नंबर चालक ने नोट कर लिया। गाड़ी का नं0 यूके-18 पी-9899 था। तत्काल घटना की सूचना कुण्डेश्वरी चौकी इंचार्ज को दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।