काशीपुर। खाना बनाते समय झोपड़ी में आग लगने से उसमंे रख घरेलू सामान खाक हो गया। फायर बिग्रेड कर्मियों ने मौके पर पहुंुचकर आग बुझाई। बाजपुर रोड अंतर्गत ग्राम हिम्मतपुर में गनेशी पुत्र बाबूराम झोंपड़ी में रहता है। आज सुबह उसकी बेटी कशिश खाना बना रही थी कि अचानक झोंपड़ी में आग लग गयी और वहां रखा घरेलू सामान खाक हो गया।