
अनिल शर्मा
,ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
तेज रफ्तार टैंकर चालक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया I
थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव फसिया पूरा पदार्थ निवासी चौहान पुत्र करतार सिंह बरेली में स्वयं सहायता समूह में कार्य करता था | सोमवार को आमला शाहाबाद मार्ग पर मऊ चंद्रपुर पुल के समीप एक अनियंत्रित गिरफ्तार टैंकर बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को निकट के रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया I जेब से निकले आईडी प्रूफ से पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी | सूचना पर परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया I पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया | मंगलवार की शाम प्रकाशक घर पहुंचने पर पिता करतार सिंह माता तारा देवी पत्नी पिंकी भाई टिंकू तार रोते बिलखते बुरा हाल था | मृतक के दो बच्चे हैं | दो भाइयों में सबसे बड़ा भाई था |