Aaj Ki Kiran

उबड़ खाबड़ सड़कों पर चलना दुश्वार

Spread the love

गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा खोखला

3 वर्ष से लगातार शिकायतों के बाद भी विभाग के अधिकारी मौन

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )

योगीराज में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भले ही कागजों में गड्ढा मुक्त सड़क का दावा कर रहे हैं ,लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाए तो यह मात्र दिखावा ही है । इसका उदाहरण ठाकुरद्वारा से दो प्रदेशों को जोड़ने वाली सड़क फैजुल्लागंज शिव मंदिर से लेकर मलपुरा लक्ष्मीपुर राघूवाला की लंबाई मात्र इन किलोमीटर है । बीते तीन वर्ष से लगातार क्षेत्र के लोग संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर सड़क को गड्ढा मुक्त कराए जाने की मांग करते चले आ रहे है । लेकिन आज तक लोक निर्माण विभाग के किसी भी अधिकारी ने क्षेत्र की इन जर्जर युक्त सड़कों का निर्माण तो दूर गहरे गड्ढों को भी नहीं पाटा गया | हालात यह है कि थोड़ी सी बारिश पड़ने पर गड्ढा युक्त सडक तालाब में तब्दील हो जाती हैं । मात्र 3 किलोमीटर का रास्ता 1 घंटे मे तय नहीं हो पाता । यही स्थिति ठाकुरद्वारा स्योहारा रोड स्थित पृथ्वीपुर गाबड़ी से करना वाला , मस्तल्लीपुर मार्ग की व फैजुल्लागंज मंदिर से काशीराम कॉलोनी तक , होली का मंदिर से रमना वाला गांव तक, रतूपुरा मोड़ से नागालिया तक की सड़कों का बुरा हाल है l स्थिति यह है कि पैदल चलना भी सड़क पर जोखिम से भरा काम है l बताते चलें कि 20 दिन पूर्व के प्रदेश के मंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा किस सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे l वर्ष 2021 में भी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश देने के बाद भी इन सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं कराया गया था l भले ही यह कागजों में बिना जांच पड़ताल की गड्ढा मुक्त करा दी गई हो l हकीकत यही है lएक तरफ अधिकारी क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का दावा कर रहे हैं । सिर्फ आश्वासन के अलावा आज तक उक्त सड़क को गड्ढा मुक्त कराना तो दूर साइड से पानी भी नहीं निकाला गया I पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारियों के द्वारा सड़क किनारे गड्ढों के स्थान पर नालियां खुदवा कर पानी की निकासी कराते थे । लेकिन वह भी बंद करा दी गई । जिस कारण सड़कों की हालत और बद से बदतर होती जा रही है । इस संबंध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी उक्त सड़क को गड्ढा मुक्त कराए जाने की मांग की जा चुकी है । लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया । जिस कारण आए दिन लगातार दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं । अब तक दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं । प्रतिदिन उक्त मार्ग पर आवागमन की भरमार रहती है । अब स्थिति यह है कि वाहन चालक उक्त मार्ग पर वाहन चलाने से डरने लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *