काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श गाँव योजना के अंतर्गत देश भर में अलग-अलग स्थानों पर समय-समय पर विभिन्न प्रकार के आयामों का आयोजन किया जाता हैं। इसी के अंतर्गत जिला उधम सिंह नगर के आदर्श गाँव बसई के मंझरा में सूर्या फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें फिजियोथेरेपी के डॉ. उमेश, डॉ. मनोज पाल एवं उनकी सहयोगी टीम उपस्थित रही। इस शिविर में कुल 35 लोगों की जांच एवं फिजियोथेरेपी के माध्यम से इलाज किया गया, जिसमें कमर के दर्द, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, गर्दन का दर्द, कंधे तथा घुटनों का जाम हो जाना, प्लास्टर होने के बाद जोड़ों का दर्द पुराना मुड़ना, गठिया का दर्द, हाथ पैरों का सुन्न हो जाना, स्लिप डिस्क एवं सियाटिका, पैरालाइज एवं फॉलिस तथा मांसपेशियों के सभी दर्द का इलाज अत्याधुनिक मशीनों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश, सूर्या फाउंडेशन के क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार, आदर्श गाँव प्रमुख भरत साह, शिक्षक रणधीर सिंह सैनी, योगराज सिंह सैनी, विश्वराज, विपन सिंह, मनोज सिंह, अरुण, पुष्पा देवी एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।