काशीपुर। रिटायर्ड इंजीनियर के घर हुई चोरी मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मानपुर रोड स्थित सिंचाई विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर कुंदन सिंह बंगारी पुत्र बचे सिंह बंगारी शनिवार को अपनी बेटी के घर गए थे। देर रात चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और अलमारी में रखी लगभग दो लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर एसआई नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक इस मामले में धारा 380, 457 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर माल बरामदगी व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।