काशीपुर। एक व्यक्ति ने पिता-पुत्र पर उसके भाई के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र स्व. रामपती राम ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा कि गांव के ही बिल्ला सिंह व उसके पिता छिन्दु सिंह ने 8 अक्टूबर की रात उसके भाई अनिल कुमार के साथ मारपीट की। मारपीट में उसका भाई अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसआई प्रदीप भट्ट ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।