बुलेट सवार दो तस्करों से लाखों रुपए कीमत की स्मैक बरामद
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
पुलिस ने भारी मात्रा में लाखों रुपए कीमत की बुलेट सवार दो तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने दोनों तस्करों को अलीगंज रोड से होते हुए ठाकुरद्वारा जाने वाली सड़क पर से गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड के काशीपुर क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान के आदेश पर चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के चलते आईटीआई पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस टीम ने काशीपुर के अलीगंज रोड़ से पैगा के निकट चेकिंग अभियान चलाया I बुलेट सवार दो युवक पुलिस चेकिंग को देख घबराकर बुलेट को दौड़ा दिया ।पुलिस को शक होने पर पुलिस ने बॉर्डर के तीनो रास्तों की घेराबंदी कर डाली | अलग-अलग वाहनों से पुलिस ने बुलेट सवार युवकों का पीछा किया | बुलट सवार युवक पैगा गाँव होते हुए ठाकुरद्वारा जाने वाली सड़क पर भागने लगे इसी दौरान इसी दौरान पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर बुलेट बाइक संख्या UK18H 6154 पर सवार दो व्यक्तियो को गिरफ्तार लर लिया। पुलिस को दोनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 225 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान दोनों तस्करो में से एक ने अपना नाम दीपक यादव पुत्र जसवन्त सिंह ने जनपद मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा के गॉब असलेमपुर वहीं दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम पवन कुमार पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम लौगीखुर्द पो० सुल्तानपुर दोस्त थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद बताया। पूछताछ में बताया गया कि उन दोनों के द्वारा यह स्मैक मुरादाबाद से लाकर उत्तराखण्ड के काशीपुर, बाजपुर व रूद्रपुर क्षेत्र में बेची जाती है। बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 28 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रमुख रूप से क्षेत्राधिकारी काशीपुर वन्दना वर्मा, आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार भट्ट,कॉन्स्टेबल विरेन्द्र राणा, देव गिरी, जितेन्द्र नेगी, उमेश तोमक्याल, हरीश विष्ट तथा सुरेन्द्र कम्बोज शामिल रहे |