बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में फर्जी कम्पनी खोलकर करोड़ो रुपये की धोखाधडी करने वाले 3 वर्ष से फरार चल रहे 2 शातिर जालसाज़ों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि खुर्जा में न्यू किला रोड निवासी विकास वर्मा एवं वेद प्रकाश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने साल 2020 में फर्जी कंपनी खोली कर 20 महीने में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर लोगों से करोडों रुपये की धोखाधडी की थी। इनके विरुद्ध जनपद बुलन्दशहर के थाना ककोड, कोतवाली देहात, खुर्जा देहात एवं जनपद आगरा के थाना जगदीशपुर तथा जनपद अलीगढ़ के थाना गभाना में मामले दर्ज हैं। दोनों व्यक्ति पिछले तीन साल से फरार थे। इसी क्रम में बीती देर रात थाना ककोड पुलिस ने दोनों वांछितों को उत्तराखंड राज्य के जनपद ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आसपास के अन्य जनपदों में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। इन मामलों की तफ्तीश बुलंदशहर पुलिस द्वारा की जा रही है।