काशीपुर। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित पीसीसी सदस्यों का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत कर कांग्रेस की एकता पर बल देते हुए कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया।
स्थानीय छावनी परिसर में आयोजित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा निर्वाचित प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कांग्रेसी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा और अलका पाल का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि विपक्ष की जितनी भी साजिश हो रही हैंए उनके खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एकजुटता साजिशों को नाकाम करने का काम करेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एनसी सिंह बाबा और अलका पाल ने कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एकता ही पार्टी की शक्ति हैए उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों श्रीनगर निवासी अंकिता भंडारी की असमय मृत्यु पर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्र;ांजलि दी और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की। इस अवसर पर मुक्ता सिंहए मनोज जोशीए हरीश कुमार सिंहए जितेंद्र सरस्वतीए मंसूर मंसूरीए शफीक अंसारीए उमेश जोशीए शशांक सिंहए चेतन अरोराए वसीम अकरमए अब्दुल कादिरए शाह आलमए नजमी अंसारीए मोण् आरिफ सैफी मोण् अजरएबाबूराम शर्माए इलियास महगीर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।