Aaj Ki Kiran

कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर्महाविद्यालय महिला हॉकी का शुभारम्भ

Spread the love



काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड लॉ कॉलेज में आज कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर्महाविद्यालय महिला हॉकी का शुभारम्भ हुआ।
प्रतियोगिता के आयोजक सचिव पवन कुमार बक्शी ने बताया कि प्रतियोेगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ओलम्पियन यहॉकीद्ध आरएस रावतए विशिष्ट अतिथि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉण् नागेन्द्र शर्मा एवं संस्थान की उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉण् दीपिका गुड़िया आत्रेय ने संस्था के संस्थापक स्वण् श्री गुड़िया व माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर आरएस रावत ने सभी खिलाड़ियों सं कहा कि खेलों से व्यक्ति का शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही उनका मानसिक विंकास एवं विस्तार दोनों होता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को खेलों से जुड़ा रहना चाहिए। आयोजक सचिव पवन बक्शी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 3 टीम डीएसबी कैम्पस नैनीतालए राधेहरि पीजी कॉलेज काशीपुर एवं एमबीपीजी हल्द्वानी प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच एमबीपीजी हल्द्वानी और राधेहरि के बीच खेला गया। संचालन संस्थान के क्रीड़ाधिकारी दीपक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड एथलेटिक्स सलैक्शन कमेटी के चैयरमेन विजेन्द्र चौधरीए वैट लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव चौधरीए हॉकी ऐसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष योगेश जोशीए उपजिला क्रीड़ाधिकारी वरूण बेलवालए संस्थान के निदेशक डॉण् केवल कुमारए डॉण् आरण् एनण् सिंह यप्रिंसिपलए लॉद्धए पवन कुमार बक्शी निदेशक यप्रशासनए पीजीद्धए डॉण् निमिषा अग्रवाल यप्रिंसिपलए यूजीद्ध सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *