काशीपुर। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिक्षा, खेल पंचायत राज युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक विभाग के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय खड़कपुर देवीपुरा न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन की अंडर 14 व 17 बालिकाओं की खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप व कार्यक्रम अध्यक्षा प्रधानाचार्या रिंकू सक्सेना ने 100 मी दौड़ की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्री कश्यप ने खेल कूद को शरीर के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ साथ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का सशक्त माध्यम बताते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता संयोजक उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि समेत गणमान्यों द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम दितीय व तृतीय स्थान प्राप्त सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किए गए। दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में अंडर-14 बालिका वर्ग 60 मी दौड़ में प्रियांशी प्रथम, अक्षरा द्वितीय व शगुफ्ता तृतीय, 600 मी दौड़ में प्रियांशी प्रथम, सुहानी द्वितीय व शगुफ्ता तृतीय, खो-खो में रेलवे प्रावि प्रथम, मांउट सनाई द्वितीय व स्कॉलर्स एकेडमी तृतीय स्थान पर रहीं। उंची कूद में प्रथम, द्वितीय व तृतीय लम्बी कूद में विजय सिंह प्रथम, कपिल द्वितीय व मौ सलीम तृतीय बालीवाल में स्टेडियम प्रथम, तुलाराम द्वितीय रहे। वहीं कबड्डी में उदयराज कालेज प्रथम, उदयराज दूसरी टीम द्वितीय व जीबी पंत तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 17-बालिका वर्ग में 100 मी दौड़ में हिमांशी प्रथम, मोनिका द्वितीय, भावना तृतीय, 400 मी में नेहा प्रथम, स्वाति राय द्वितीय व अंशु तृतीय रही। 800 मी में कविता प्रथम, काजल द्वितीय, अंजू तृतीय, 1500 मी मोनिका प्रथम, काजल दितीय, ईशा तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं 3000 मी दौड़ में मोनिका प्रथम अंजू दितीय व ईशा तृतीय स्थान पर रहीं। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी, जगजीत सिंह, मेजर मुनीशकांत शर्मा, विजयपाल सिंह चौहान, मनोज शर्मा, चौ नवनीत सिंह, बृजभूषण विश्नोई, राजू गौतम, रमेश कुमार पांडेय, अनिल शर्मा, गुलावराय, शिव कुमार विश्नोई, कौशलेश गुप्ता, शैलेश कुमार, सुनील कुमार, शेर सिंह, मधु गुप्ता, अनामिका, रितु गुप्ता, रंजू, सीमा जोशी, मनीषा, शालिनी समेत निर्णायक व अतिथिगण मौजूद थे।