काशीपुर। श्री बालाजी पावन धाम मंदिर कमेटी द्वारा विशाल गणेश उत्सव माँ मनसा देवी मंदिर के समीप धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता दीपक बाली बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि श्री बालाजी पावन धाम मंदिर कमेटी द्वारा पिछले 12 वर्षों से निरंतर श्री गणेश उत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है। इस बार 13 वें गणेश उत्सव के अवसर पर आयोजित विशाल भजन संध्या वृहस्पतिवार रात्रि 8 बजे आरंभ हुई। भाजपा नेता दीपक बाली ने दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। आयोजकों ने मुख्य अतिथि दीपक बाली को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्रवण मस्ताना और नामदेव सिस्टर सहित अनेक भजन गायकों ने अपनी मधुर आवाज में भजन प्रस्तुत कर सभी श्रृ(ालु श्रोताओं का मन मोह लिया। भजन संध्या में आयोजक मंडल के नरेश कुमार, विपिन कुमार, विशेष कुमार, अभिषेक, सौरभ शर्मा, सुनील कुमार, आकाश गर्ग, मनोज, अंकित, योगेश जोशी आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर संघ के नगर प्रचारक जितेंद्र जी, अमित सक्सेना, मनोज कौशिक, अजय वीर यादव, पवित्र शर्मा, युवराज शर्मा, सतीश चन्द्र, बिट्टू राणा, श्याम सुन्दर अरोरा, आयुष शर्मा, प्रशांत शर्मा, राकेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग एवं सैकड़ों की संख्या में आमजन, स्त्री, पुरुष व बच्चे मौजूद थे।