काशीपुर। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर तीन महिला वारंटियों को गिरफ्तार किया है। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने टीम के साथ सीमा पत्नी हरिओम गोस्वामी निवासी श्यामपुरम को दफा 60 के मुकदमे में, परमजीत कौर पत्नी मक्खन सिंह निवासी कुंडेश्वरा को दफा 60 में जारी वारंट पर व गुड़िया देवी पत्नी सतवीर सिंह निवासी ढकिया नंबर एक को अनैतिक देह व्यापार संबंधित मामले में जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।