काशीपुर। पशु चराने गये मजदूर के कोसी नदी मे बह जाने के बाद आज दो दिन बाद शव मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा दभौरा मुस्तकम निवासी विनोद कुमार पुत्र छोटे लाल लोगों के मजदूरी पर पशु चुराने का काम करता है। बीते मंगलवार को भी वह पशु लेकर कोसी नदी के जंगल में गया था। शाम को वह पशु चराकर घर वापस नहीं लौटा तो उसक परिजनों ने उसकी गुमशुदगी आईटीआई थाने में दर्ज कराई। पुलिस को आज सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के कोसी बॉर्डर के ग्राम चौहद्दाबाद में एक लाश पड़ी है। पुलिस व उसके परिजनों ने वहां जाकर देखा तो परिजनों ने उसकी शिनाख्त विनोद के रूप में की। पुलिस ने बताया कि कोसी नदी में वह पशु चराते समय पानी के तेज बहाव मंे वह गया होगा। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों का सौंप दिया।