काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत न्याय पंचायत खड़कपुर देवीपुरा व नगर निगम स्तरीय बालक वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त विवेक राय ने 600 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया।
नगर आयुक्त श्री राय ने विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं का अवलोकन करते हुए कहा कि पठन-पाठन के साथ साथ सहगामी क्रियाओं में विद्यार्थियों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति रूचि कायम करेगी। प्रतियोगिताओं के समापन के दौरान प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि न्याय पंचायत खड़कपुर देवीपुरा व नगर निगम स्तरीय चयनित बालक बालिकाएं खंड स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। संचालन मनोज विश्नोई ने किया। इस अवसर मेजर मुनीशकांत शर्मा, अशोक कुमार अग्निहोत्री, मनोज शर्मा, कौशलेश गुप्ता, खेल प्रभारी चौ. नवनीत सिंह, शैलेश कुमार, जयदीप सिंह, रमेश कुमार पांडेय, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, संजय भट्ट, नीलू सिंह, पूनम चंयाल, मंदीप कौर, सीमा जोशी, गुंजा, कल्पना, मनीषा चौहान नौडियाल, रंजना चौहान समेत शिक्षक व अतिथिगण मौजूद थे।