कासगंज। प्रेम-प्रसंग में एक युवक को लड़की के परिवार वालों ने फोन कर बहाने से बुलाया और फिर उसकी लाठी, डंडों, बेल्ट और बिजली की तारों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, पिटाई के बाद युवके के बाल भी काटे गए। युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा और पुलिस थाने में पहुंचा और प्रेमिका के घरवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। लड़की के चार परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित युवक ने बताया कि वो गंजडुंडवारा कस्बे की रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता है। लड़की के घर वालों ने बीते 13 अगस्त की रात फोन कर उसे मिलने के लिए घर पर बुलाया था और उसे बेरहमी से पीटा जाएगा।
पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए पीड़ित युवक का मेडिकल करवाया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि मामले में धारा 307 सहित अन्य धाराओं में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य की तलाश जारी है।