काशीपुर। टक्कर मारकर महिला को घायल करने के आरोपी ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। मुरादाबाद रोड पर ढेला पुल के समीप रहने वाले अनुमप शर्मा ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि बीती 16 मार्च को मैं, मेरी पत्नी व बच्चे दवाई लेने बाजार आये थे तथा डिजाइन सेंटर रोड से आयुष्मान हाॅस्पिटल जा रहे थे कि रात्रि करीब नौ बजे पीछे से तेज रफ्तार से आते ट्रक संख्या यूके-18-सीए-3535 के चालक ने मेरी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में मेरी पत्नी भारती शर्मा को गंभीर चोटें आयीं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।