काशीपुर। एसओजी प्रभारी के निर्देशन में गठित टीम ने मौहल्ला बांसफोड़ान निवासी मोहम्मद नावेद उर्फ आलम पुत्र मोहम्मद यासीन को 21.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वह आसपास के क्षेत्र के लोगों को स्मैक बेचकर विशेषत: युवा पीढ़ी को नशे में झोंक रहा था। टीम में
उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट, एसओजी प्रभारी जनपद उधम सिंहनगर, उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर, एसओजी कांस्टेबल दीपक कठैत, विनय कुमार, दीवान बोरा, कैलाश तोमक्याल शामिल थे।