12वीं गढ़वाल राइफhल के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में वीर नारियां सम्मानित

Spread the love


देहरादून ।  12वीं गढ़वाल राइफल के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस दौरान वीर नारियों को सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि किसी भी पलटन के लिए उसके 50 वर्ष पूर्ण होना अत्यधिक गौरव की बात होती है।
देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित दून सैनिक इंस्टीट्यूट में गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन किया गया। मंत्री जोशी ने सर्वप्रथम 12वीं गढ़वाल राइफल्स के कमान अधिकारी कर्नल एसके महापात्रा सहित समस्त पलटन को बधाई दी। मंत्री ने कहा इन वीर नारियों ने राष्ट्र रक्षा में अपने परिजनों को खोया है। आज अगर हम अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं तो उन वीर सैनिकों की वजह से हैं। मैं उन्हें और उनके परिजनों को नमन करता हूं। उन्होनें कहा कि हम उन वीर शहीदों को वापस नहीं ला सकते। लेकिन उनका सम्मान करना, उनके परिवार की चिंता करना हम सब का परम कर्तव्य होना चहिए। इस अवसर पर उपनल के प्रबंध निदेशक बिग्रेडियर पीपीएस पाहवा, 12वीं गढ़वाल राइफल्स के कमांड अधिकारी कर्नल एसके महापात्रा, मेजर हिमांक सिंह, कर्नल मनोज रावत, मेजर हिमांशु रौतेला, कैप्टन सुनील सहित सेवारत सैनिक, पूर्व सैनिक एवं वीर नारियां उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello