काशीपुर। केजरीवाल सरकार के मंत्री द्वारा हिन्दू देवी.देवताओं के विरू; बोले जाने पर मंत्री को बर्खास्त करने हेतु धर्मयात्रा महासंघ ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।
धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने ज्ञापन में कहा कि शुक्रवार को दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम द्वारा गौतम बु; पूजा के दौरान खुलेआम पूजा स्थल पर हजारों की संख्या में उपस्थित गौतम बु;जी के अनुयायियों को हिन्दू देवी देवताओं के विरु; भड़कानाए उन्हें शपथ दिलाना कि वे भविष्य में देवी देवताओं की पूजाध्अर्चना कभी नहीं करेंगे तथा यह कहलाना कि वे हिन्दू देवी देवताओं को ईश्वर नहीं मानेंगे। हिन्दू धर्म को नरक बतानाए सनातन धर्म का घोर अपमान है। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र पाल गौतम का यह कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण एवं अत्यंत पीड़ादायक है। ऐसा प्रतीत होता है कि श्री गौतम अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और उन्हें केजरीवाल सरकार में मंत्री पद से तुरन्त त्याग पत्र दे देना चाहिये। श्री गौतम अपने इस दुष्कर्म के लिये हमारे देवी देवताओं से क्षमा याचना करें और उनके कोप का भाजन होने से बचंेे। धर्मयात्रा महासंघ ने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि राजेन्द्र पाल गौतम के हिन्दू देवी देवताओं विरोधी कृत्य का संज्ञान लेते हुएए दिल्ली सरकार के मुखिया अरविन्द केजरीवाल कोए उन्हें तुरन्त पद से हटाने के लिये कहें।