
काशीपुर। नशे के विरूद्व अभियान चला रही पुलिस ने एक युवक को 8.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मौहल्ला अल्लीखां स्थित कब्रिस्तान के निकट स्मैक बेचते हुए कर्बला बस्ती अल्लीखां निवासी फैजान सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद रफीक को 8.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त फैजान पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, बांसफोड़ान चैकी प्रभारी अशोक कांडपाल, उपनिरीक्षक सुप्रिया नेगी, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र पांडेय, कांस्टेबल कैलाश चन्द्र, दीवान सिंह व सुरेन्द्र सिंह थे।