काशीपुर। उत्तराखंड में सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज यादव, रणधीर सिंह, राजेंद्र हिंदुस्तानी के कर कमलों से मां भारती की पूजन कर वर्ग शुभारंभ किया गया। इस दौरान मनोज यादव ने सोशल मीडिया की हानियां एवं लाभ की जानकारी दी। वक्ता शुभम चमोली प्लांट हेड सूर्या रोशनी, सेल्फ मैनेजमेंट दिनेश जोशी एच आर मैनेजर सूर्या रोशनी परिचय का महत्व-केंद्र मजबूती कारण और चित्रकला भाषण, हिमांशु, सूर्या फाउंडेशन, कबाड़ से जुगाड़ व मानचित्र आदि जानकारी दीं। डॉ. श्रीमती प्रतिभा राघव असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान के लघु प्रयोग, श्रीमती विजेयता अग्रवाल अध्यापिका इस वर्ग में विभिन्न वक्ताओं का सानिध्य प्राप्त हुआ। राजेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि यह बैठक आगामी मिनी पीडीसी लघु व्यक्तित्व विकास शिविर की योजना और प्रशिक्षण के लिए रखा गया है। यह बैठक 2 दिन तक चली जिसमें अनेक प्रकार की प्रयोगों का अभ्यास हुआ। इस दौरान विश्वराज, रणधीर, मनोज, श्रीमती कविता, रवि कुमार, शुभम चौहान, सचिन सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे।