सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को कोरोना के साथ हुआ निमोनिया

Spread the love

नई दिल्ली। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिलेगी। उन्हें कोरोना के साथ हुआ निमोनिया हुआ है।
वे रिकवर कर रही हैं, लेकिन फिलहाल उनके परिवार को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। इलाज कर रहे डॉक्टर ने आज उनकी हेल्थ रिपोर्ट शेयर की। ब्रीच कैंडी हास्पिटल के डॉक्टर प्रतीत समधनी ने कहा कि लता मंगेशकर फिलहाल आईसीयू में ही रहेंगी। अगले 10-12 दिनों के लिए ऑब्जर्वेशन में रहेंगी। लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर को शनिवार 8 जनवरी की रात कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 92 साल की लता मंगेशकर डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनकी भतीजी रचना शाह ने हेल्थ अपटेड देते हुए बताया कि लता मंगेशकर की हालत स्थिर है। वो रिकवर कर रही हैं।
जबसे लता मंगेशकर को कोरोना होने की जानकारी सामने आई है, उनके लिए दुआओं के साथ उठे हुए हैं। फैंस समेत सेलेब्स लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। लता मंगेशकर साल 2019 में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट हुई थीं। लता मंगेशकर देश की सबसे लोकप्रिय सिंगर में से हैं। संगीत और मनोरंजन जगत में लता मंगेशकर के योगदान को चाहकर भी नहीं भुलाया जा सकता। 78 साल के करियर में लता मंगेशकर ने 25 हजार गाने गाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello