Aaj Ki Kiran

साहित्य दर्पण की मासिक काव्य संध्या आयोजित

Spread the love



काशीपुर। साहित्य दर्पण की मासिक काव्य संध्या का आयोजन भगवती प्रसाद कोटनाला के आवास वीरभूमि मानपुर रोड पर किया गया, जिसकी अध्यक्षता पीसी त्रिपाठी तथा संचालन शकुन सक्सेना राही अंजाना ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात् कवि जितेंद्र कुमार कटियार-मां से पूछती है घर की बेटियां क्यों ब्याह रचाने की जल्दी है…। कवि डॉ. सुरेंद्र शर्मा मधुर-रोज चोट खाए जा फिर भी मुस्कुराए जा, मधुर प्यार एक सागर तू उस में डुबकी लगाये जा। कवि शेष कुमार सितारा-गर्दनें कट गई थी वतन के लिए, गीत मेरे हैं उनको नमन के लिए। कवि सुरेंद्र भारद्वाज-आज सुबह से रह रह कर मुझे हिचकी आ रही है, क्या तुम्हें पता है ओ माधव मुझे राधे बुला रही है। कवि सोमपाल सिंह प्रजापति-खाओ कसम वचन लोग खुद से अब ना बहकावे में आओगी, कुछ भी हो पर कुल को अपने बट्टा नहीं लगाओगी। कवि भगवती प्रसाद कोटनाला-उठो मेरे यौवन, तुम उठो, तुम्हीं अग्नि की ज्वाला, उठती लपटें हो, मातृभूमि की बलिवेदी से। कवि कैलाश चंद्र यादव-जाने जां दूर से आवाज मुझे और न दे, वेइरादा ये साज़ मुझे और न दे। कवि शकुन सक्सेना राही अंजाना- राम देखें सिया और सिया राम को, मान बैठी सिया थी पिया राम को। कवित्री अंशिका जैन-भारत ने रचे आयाम नये, पर आया कहीं तूफान है, जनता यहां गौरवान्वित है, पर विपक्षी वहां परेशान हैं। कवित्री डॉ. जया कोटनाला मणि-मैं धरा हूं। पृथ्वी, मही! मेरे भीतर का उबाल, बवाल, उफान, तूफान तुम्हें दिखता ही नहीं। काव्य संध्या में पीसी त्रिपाठी, हरीश मणि, भोला दत्त पांडे, शोभा कोटनाला, श्रीमती निर्मला कोटनाला, तेजस्वी कोटनाला अनुज जैन, अभय कटियार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *